जापान - भूकंप,सुनामी की चेतावनी

टोक्यो- उत्तरी जापान में 6.9 तीव्रता से भूकंप के तेज झटके आने के बाद मंगलवार सुबह सुनामी का एक परामर्श जारी किया गया। मौसम संबंधी एजैंसी ने बताया कि इवाते के तट पर कल सुबह स्थानीय समयानुसार करीब 8 बज कर 30 मिनट के आस-पास एक मीटर तक ऊंची सुनामी लहरें उठने का पूर्वानुमान जताया गया था।एजैंसी के अनुसार, सुबह 8 बज कर 6 मिनट पर भूकंप इवाते के मियाको से करीब 210 कि.मी. पूर्व में प्रशांत क्षेत्र में 10 कि.मी. की गहराई पर आया।

 सुनामी का परामर्श तटीय हिस्से के जिन बड़े़ इलाकों के लिए जारी किया गया है वहां वर्ष 2011 में भूकंप और सुनामी की वजह से 18,000 से अधिक लोग मारे गए थे और फुकुशिमा परमाणु हादसा हुआ था।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE