PM मोदी -सूट की नीलामी शुरू,एक करोड़ की लगी बोली

सूरत- सूरत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूट की नीलामी शुरू हो गई है। पीएम के नाम वाले सूट के लिए बोली 1 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई है । इससे पहले एक शख्स ने 51 लाख रुपये की बोली लगाई थी।  बता दें कि यह वही सूट है, जिसे पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के दौरान पहना था। चर्चा थी कि नरेंद्र मोदी के नाम के प्रिंट वाले इस सूट की कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा है। सूरत के व्यवसायी और बीजेपी के कारपोरेटर रह चुके राजू अग्रवाल ने इस सूट की कीमत 51 लाख लगाई है।

वहीं जब सूट की बोली लगाने वाले राजूभाई से सवाल किया गया कि एक सूट के लिए 51 लाख? तो उन्होंने कहा कि ये हमारे प्रधानमंत्री का सूट है और यह धार्मिक मामला भी है। यह पैसा पवित्र काम में जा रहा है इसलिए मेरी दिलचस्पी इसमें है।  कल शाम 5 बजे तक बोली लगेगी। पीएम की सूट के अलावा अन्य 455 चीजे है, जो प्रधानमंत्री को तोहफ़े में मिली है उन सबकी नीलामी अगले तीन दिनों में की जाएगी।
मोदी के सूट की नीलामी पर कांग्रेस नेता अजय माकन ने सवाल उठाते हुए कहा, 'इतने महंगे गिफ्ट को कोई प्राइवेट गिफ्ट कैसे कह सकता है। प्रधानमंत्री को यह साफ करना चाहिए कि इतना  महंगा गिफ्ट उन्हें उस शख्स ने क्यों दिया?मोदी के सूट की नालामी पर उमर अब्दुल्ला ने उठाए सवाल, ट्वीट कर कहा- अगर आपके पास इतने पैसे हैं तो आपने उसे बजाय सूट खरीदने के चैरिटी में क्यों नहीं दे दिया?  आपको पता है कि आप उसे पहन नहीं पाएंगे।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE