जैकलीन- दिखा कूल लुक

मुंबई- मंगलवार को मुंबई के बांद्रा में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज मंगलवार स्पॉट होती नजर आई। वो आउटिंग पर निकली थीं। इस दौरान जैकलीन ने प्रिंटेड शर्ट, व्हाइट distressed जींस पहनी हुई थी जिसके साथ उन्होंने एक हैंड बैग पकड़ा हुआ था।

फोन को टकटकी लगाते देख रही जैकलीन अपनी ही धुन में चल रही डायरेक्टर जोया अख्तर के घर जा रही थी। आपको बता दें कि जैकलीन की फिल्म 'रॉय'  में रिलीज़ हुई है। अब जैकलीन अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रदर्स' 14 अगस्त को रिलीज को रिलीज़ होने वाली है जिसमें इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय कुमार भी नजर आएंगे। ये हॉलीवुड फिल्म 'वॉरियर'  की रीमेक है, जो 14 अगस्त को रिलीज होगी।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE