मुंबई- अपना 49वां जन्मदिन मना रहे प्रोड्यूसर से डायरेक्टर बने साजिद नाडियाडवाला सफल फिल्मों के प्रोडक्शन के लिए पहचाने जाने जाते है। उन्होंने बॉलीवुड में कई सफल फिल्मों को प्रोडूस किया है।
उन्होंने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से 'वक्त हमारा है', 'जीत', 'जुड़वां', 'मुझसे शादी करोगी', 'हे बेबी', 'हीरोपंती', '2 स्टेट्स' जैसी कई सफल फिल्में बनाईं। इन दिनों साजिद बी-टाउन के सबसे सफल निर्माताओं में से एक माने जाते हैं।आपको बता दें कि गोविंदा ने साजिद-दिव्या की चुपके से शादी करा दी थी। साजिद की पत्नी वर्धा खान उनकी दूसरी पत्नी हैं। उनकी पहली पत्नी अभिनेत्री दिव्या भारती की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी।11 साल बाद 2004 में वर्धा से शादी करने वाले साजिद कई पार्टी और इवेंट में एक साथ दिखाई देते हैं। साजिद की वाइफ अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं। साजिद के दो बेटे सुभान और सुफयान हैं। आप इन तस्वीरों में देख सकते हो कि साजिद की वाइफ बेहद स्टाइलिश है।
गोविंदा- ने कराई थी साजिद की शादी
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses