ओम पुरी- बने बाल गंगाधर तिलक
मुंबई- अभिनेता ओम पुरी आने वाली फिल्म ‘चापेकर ब्रदर्स’ में स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की भूमिका निभाएंगे। ओम पुरी ने बताया, ‘‘ऐसी महान शख्सियत की भूमिका निभाना सम्मान की बात है। मैं अपने शोध के जरिए तिलकजी के बारे में कुछ चीजें तलाश रहा हूं। इंटरनेट पर अथाह जानकारी उपलब्ध है, जिससे मेरे लिए उनका अभिनय करना आसान हो जाएगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह भी लगता है कि फिल्म की टीम ने पर्याप्त शोध किया है, जो भूमिका की बारीकियां समझने में मेरी मदद करेगा। मुझे भरोसा है कि पृष्ठभूमि की इतनी अधिक जानकारी से मैं आराम से भूमिका निभा लूंगा।’’
0 comments
Write Down Your Responses