अब तक का सबसे बोल्ड गाना रिलीज़

मुंबई- बॉलीवुड फिल्म 'दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड' के ट्रैलर और 'बर्थडे बैश' गाने के बाद 'टिप्सी होगई' गाना लांच हो गया है। यह गाना इतना बोल्ड और हॉट है कि इसको देखकर ऐसा लग रहा हैं कि यह बालीवुड के सभी रिकार्ड तोड़ देगा। इस गाने में डांस कर रही सुपर मॉडल काफी कामुक पोज़ दे रही हैं। इस गाने को पंजाबी म्युज़िक डायरैक्टर डा. ज़ीऊस ने म्युज़िक दिया है और इसको पंजाबी गायिका मिस पूजा और राजवीर ने गाया है।यह गाना देखकर आप ख़ुद जान जाओगे कि यह अब तक का सब से बोल्ड गाना साबित होने जा रहा है। इस फिल्म की कहानी है एक युवा की, जो गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने के लिए लोन पर कार लेता है। फिल्म में लीड रोल में हैं  'प्यार का पंचनामा' फेम दिव्येंदु शर्मा। बाकी स्टार कास्ट में हैं ब्यूटी कंटेस्ट से फिल्मों में आईं प्राची मिश्रा, इरा दुबे और जैकी श्रॉफ। फिल्म में श्रॉफ एक विलेन का रोल निभाते नज़र आएंगे। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है जपिंदर कौर ने। यह फिल्म 20 मार्च 2015 को रिलीज होगी। 

, , ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE