श्रीदेवी- इस एक्टर के साथ करेगी लिपलॉक

मुंबई- बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी तमिल फिल्म 'पुली' से फिल्मों में कमबैक कर रही हैं। सुनने में आ रहा है कि श्रीदेवी फिल्म के एक इंटीमेट सीन में कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ लिप-लॉक करती नज़र आएंगी।
इस फिल्म में वो विजय, सुदीप, हंसिका और श्रुति हासन के साथ नज़र आएंगी। खबर आने के बाद से ही श्रीदेवी और फिल्म की टीम से इस किसिंग सीन को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। हालांकि सुदीप ने इन खबरों को महज अफवाह बताया है।इससे पहले सुदीप ने कहा था कि वो श्रीदेवी के साथ काम करके काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं उनके बारे में क्या कहूं? वो यहां काफी समय से हैं और उनकी जैसी क्षमता वाली एक्टर के साथ काम करना सम्मान की बात है। मुझे इससे पहले अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की खुशकिस्मती मिली थी और श्रीदेवी अकेली ऐसी एक्ट्रेस हैं जो उनके जैसी हैं।'

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE