सलमान खान- का हुआ स्वाइन फ्लू टेस्ट, सोनम की हालत स्थिर
नई दिल्ली- देश में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है। अब तक देश में हजारों मौते हो चुकी है। इसी के चलते शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का स्वाइन फ्लू टेस्ट किया गया है। बता दें कि सलमान राजकोट में सोनम कपूर के साथ फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग कर रहे थे, और सोनम को स्वाइन फ्लू हो गया है। हालांकि सलमान खान का टेस्ट एहतियातन के तौर पर लिया गया है, क्योंकि शूटिंग के दौरान सलमान और सोनम ने एक साथ कई सीन किए हैं।डॉक्टरों ने सोनम का टेस्ट किया जो पॉजीटिव पाया गया। वो राजकोट के एक अस्पताल में भर्ती हैं। सोनम कपुर ही हालत स्थिर बताई जा रही है। इसी बीच खबर है कि निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा, उनकी पत्नी और बेटे को भी स्वाइन फ्लू हो गया है। जहां से देर रात उन्हें अहमदाबाद ले जाया जाएगा। इसी के साथ उस हाटल के सदस्यों का भी टेस्ट करवाया गया है, जहां सोमन कपुर ठहरी हुई थी।
0 comments
Write Down Your Responses