बिना सब्सिडी वाले सिलैंडर के दाम बढ़े
नई दिल्ली- रसोई गैस उपभोक्ताओं को अब और मंहगाई का सामना करना पड़ेगा क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के दबाव में तेल विपणन कंपनियों ने आठ महीने में पहली बार गैर-सब्सिडी कीमतों मे बढ़ोतरी की है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत में 5 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोत्तरी की गई है।इससे पहले तेल कंपनियों ने कल ही पेट्रोल तथा डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी की घोषणा की थी। प्रमुख तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला बिना सब्सिडी का रसोई गैस सिलेंडर 610 रुपए का मिलेगा। पहले इसकी कीमत 605 रुपए थी। पिछले साल 01 जुलाई के बाद से पहली बार इसकी कीमतें बढ़ी हैं।
0 comments
Write Down Your Responses