झांसी-ट्रेन के शौचालय में बलात्कार
झांसी में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म छह पर खड़ी खजुराहो पैसेंजर के शौचालय में एक वहशी ने किशोरी के साथ बलात्कार किया। शोर सुनकर पहुंचे बेटी के माता- पिता और जीआरपी के जवानों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।टीकमगढ़ क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति दिल्ली में मजदूरी करता है। वह बृहस्पतिवार की रात पत्नी व दो बेटियों के साथ ट्रेन से दिल्ली से झांसी आया। झांसी से शुक्रवार की सुबह जाने वाली इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन से उसे मऊरानीपुर होते हुए टीकमगढ़ जाना था। पैसेंजर के इंतजार में वह परिवार के साथ प्लेटफार्म पर सो गया।सुबह करीब पांच बजे मजदूर की पुत्री लघुशंका के लिए जागी। वह सामने खाली खड़ी खजुराहो पैसेंजर के एक कोच में चढ़ गई। वह कोच के शौचालय में लघुशंका कर रही थी, तभी प्लेटफार्म पर मौजूद एक वहशी उसका पीछा कर शौचालय में घुस गया। उसने शौचालय का गेट बंद करने के बाद किशोरी से बलात्कार किया।
किशोरी के शोर मचाने पर माता- पिता जाग गए। वह कोच की तरफ भागे। शोरगुल सुनकर प्लेटफार्म पर मौजूद जीआरपी के दो जवान भी मौके पर पहुंच गए। शौचालय से युवक को पकड़ लिया गया। माजरा समझते ही जवानों ने आरोपी की जमकर खबर ली। बाद में दोनों पक्षों को थाने लाया गया।
0 comments
Write Down Your Responses