पुलिस कि दरिंदगी - पूछताछ के दौरान युवती के गुप्तांग ....

औरंगाबाद- पुलिस अब अपनी वर्दी के आड़ में इतनी अंधी हो चुकी है की उसे यह भी समझ नही रही की पूछताछ करने के दौरान लोगो से किस तरह व्यव्हार करना चाहिए. ऐसा ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद में वहशीपन का मामला सामने आया है. हत्या के जुर्म में गिरफ्तार की गई महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने उनके गुप्तागो पर मिर्च डाली है.  यह आरोप 21 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा ने लगाया है कि पुलिस अधिकारियो के कहने पर महिला पुलिस अफसर ने पूछताछ के दौरान कपडे उतरवाकर उसके गुप्तागों में मिर्ची पाउडर डाला. बता दे कि इस लड़की पर अपने ही दोस्त के क़त्ल का आरोप है. इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार का कहना है कि जाँच के निर्देश दे दिए गए गए है कुछ ही दिनों में जाँच रिपोर्ट आ जाएगी. बता दे कि नए साल के जश्न के दौरान यह लड़की और उसके 6 दोस्त पार्टी मनाने के लिए एक होटल में गए थे इसके बाद एक लड़के कि हत्या हो गई थी जिसका आरोप इस लड़की पर है. वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करे

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE