जैश- ने कहा छह आतंकी नहीं संभाल ....
भारत- में आतंक फैला रहे संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पठानकोट आतंकी हमले के बाद भारत का मजाक उड़ाया है। मौलाना मसूद अजहर के इस संगठन का कहना है कि भारत का सुरक्षा तंत्र कितना कमजोर है कि छह आतंकी को नहीं संभाल सका। इसमें भारत के शहीदों का मजाक भी उड़ाया गया है। कहा गया है कि बुरी तरह घबरा गए। पहले बोले- छह फिदायीन हैं, फिर पांच और फिर चार। इतने बड़े देश की आंखों में आंसू थे।
आतंकियों का हैंडलर जैश ने वेबसाइट पर 13 मिनट की यह ऑडियो क्लिप अपलोड की है। इसमें कही गई बातों को जैश सरगना मसूद अजहर के गृह नगर बहावलपुर की एक मैग्जीन ने छापा है। इसमें पठानकोट एयर फोर्स बेस पर किए गए आतंकी हमले के बारे में कई खुलासे किए गए हैं।ऑडियो क्लिप में बताया गया है कि कैसे आतंकियों ने इंडियन आर्मी के टैंकों, कारों और हेलिकॉप्टरों को निशाना बनाया। क्लिप के मुताबिक, मुजाहिदीनों ने एयरबेस पर शुक्रवार रात 3 बजे अटैक किया। इसके बाद कहा गया है- क्या कैफियत होगी, क्या जज्बे होंगे और क्या मंजर होगा। इसमें कहा गया है कि कड़ाके की ठंड, खराब मौसम, बिना कुछ खाए और सोए जिहादियों ने 48 घंटे तक जंग लड़ी। ऑडियो क्लिप में पाकिस्तान सरकार से भी सवाल किए गए हैं। इसमें कहा गया है, ‘पाकिस्तान के नेता भारत के इल्जामों के सामने क्यों झुकते हैं? क्यों शर्माते हैं?’ जैश ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी है कि वह वह भारत के सबूतों को स्वीकार न करे।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करे
0 comments
Write Down Your Responses