50 साल से जंजीरों में जकडा हाथी छूटा तो फूट-फूट रोया
दुनिया में हर कोई आपका साथ छो़ड सकता है लेकिन एक ऎसी चीज़ जो आपका साथ कभी नहीं छो़डती यह कोई इंसान नहीं जानवर नहीं बल्कि एक सीधा साधा शब्द है जिसे हम आम भाषा में उम्मीद कहते है।
जी हाँ यहाँ बात हो रही है उत्तर प्रदेश के राजू नामक हाथी की जिसे पीछे 50
राजू को बचाने का अभियान आधी रात में शुरू किया गया। राजू को कीलों से ज़डी जंजीरों से बांधा गया था जिससे उसके पैर पर कई घाव हो चुके थे। जब हाथी को क़डी से हटाया तो वह फूट-फूट कर रोया । इतना ही नहीं 50 साल से पालने वाले हाथी के मालिक उसे खाने में सिर्फ कागज दिया करता था।
पुलिस कर्मियों ने अब राजू को यूके के जंगलों में छो़डने का फैसला लिया है जिससे वे अब आराम की जि़न्दगी जी सके । साथ ही पुलिस ने हाथी के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
0 comments
Write Down Your Responses