गोवा के सरकारी महकमे में जींस पर बैन

 गोवा सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग ने अपने कर्मचारियों के बिना आस्तीन वाले कपडे, कई जेब वाली पतलून और जींस पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। गोवा विधानसभा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में अपने जवाब में कला एवं संस्कृति मंत्री दयानंद मांदरेकर ने कहा कि यह निर्देश विभाग के निदेशक द्वारा जारी किया गया है ताकि कार्यालय परिसर में शिष्टाचार बरकरार रहे।

कला एवं संस्कृति निदेशक प्रसाद लोलायकर ने कहा, कर्मचारियों को सिर्फ औपचारिक परिधान पहनने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें कार्यालय में काम के दौरान और निदेशालय के आधिकारिक कार्यमों में जींस, कॉरडरॉय, टी-शर्ट, कई जेब वाली पतलून, बाजू रहित परिधान आदि पहनने की मनाही है। इस निर्देश में ड्रेस कोड के उल्लंघन पर निगरानी रखने के लिए विभाग के उप निदेशकों को नामित किया गया है।
कुछ सप्ताह पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी
 के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के कई मंत्रियों ने गोवा में भडकाऊ कपडे पहनने पर पाबंदी की मांग की थी। उनका दावा था कि ऎसे कपडे पहनना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE