टैक्सी चालक - अकेला देख लड़कियों ने उतरवाए कपड़े और बनाई Video
भटिंडा-सोमवार को यहां ऑर्केस्ट्रा वाली कुछ लड़कियों ने कथित तौर पर एक टैक्सी चालक को अगवा कर लिया व उसके गुप्तांग पर तलवार रखकर उसकी वीडियो बना ली। बाद में उक्त व्यक्ति को छोडऩे के ऐवज में 10 लाख रुपए की कथित फिरौती भी मांगी गई।
दूसरी ओर लड़कियां इन आरोपों को नकार रही हैं। एक टैक्सी चालक ने थाना थर्मल पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि एक ऑर्केस्ट्रा वाली लड़की उसकी टैक्सी को गांव मंडीकलां के लिए किराए पर लेकर गई थी।
उसने आरोप लगाया कि इन लोगों से और लोग भी मिले हुए हैं जो लड़कियों के माध्यम से लोगों को अगवा करके फिरौती वसूलते हैं। इस कांड से भड़के टैक्सी चालकों ने थाना थर्मल में जाकर प्रदर्शन किया और उक्त लड़कियों व उनके साथियों पर कार्रवाई की मांग की।
0 comments
Write Down Your Responses