कुएं का राज- पिछले 25 सालों से यहां चल रहा हैं

क्या पहले कभी आपने ऐसी जगह के बारे में सुना है जहां एक कुएं का राज चलता है? अगर नहीं सुना तो अब सुन लो।

झारखंड के पत्थलगड़ा में एक ऐसा कुआ है, जहां लगभग पिछले 25 सालों से तेज फुव्वारों की तरह पानी निकल रहा है जबकि इस कुएं के 500 मीटर के दायरे में आने वाले अन्य कुओं का जल स्तर साल दर साल नीचे जा रहा है।

कुओं का राजा बन चुके इस कुएं का निर्माण साल 1989-90 में शिक्षक और किसान खैटू सिंह ने कराया था। उनके मुताबिक जब कुएं की जुड़ाई चल रही थी, तभी नीचे से पानी फव्वारा फूट पड़ा और आज तक लगातार साल के 365 दिन और 24 घंटे 5 इंच धार के साथ ये कुआं पानी बाहर फेंक रहा है। बिना किसी मशीन के इतनी तेज धार के साथ कुएं से पानी निकलता देख कोई भी हैरत में पड़ जाता है। बनवारा और दुंबी गांव की सीमा पर एक खेत में बने कुएं को लोगों ने जोभिया नाम दे रखा है।

ऐसे चमत्कारिक कुएं की वजह से 100 से ज्यादा किसान परिवार खुशहाल है और चारों ओर हरियाली फैली हुई है। किसानों ने कुएं से अस्थाई नाली बना रखी है, जो खेतों तक गई है। दूर-दूर तक के खेतों में इसके पानी से सिंचाई होती है। यहां की करीब 25 एकड़ की जमीन में गेहूं, मटर, मसूर आदि की अच्छी फसलें होती हैं। जानवरों को पानी पिलाने के लिए इस कुएं का पानी काम में आता है।

किसानों का कहना है कि इस कुएं की मरम्मत हो जाए तो किसानों को और भी लाभ होगा क्योंकि कई बार जरूरत नहीं होने पर भी कुएं का पानी बहकर बर्बाद होता रहता है।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE