इलाहाबाद- छात्रा से रेप
इलाहाबाद में एसआरएन अस्पताल के पीजी हॉस्टल में मेडिकल छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोप जूनियर डॉक्टर एमएस द्वितीय वर्ष के छात्र कृष्ण कुमार यादव पर लगा है।छात्रा का आरोप है कि उसे हॉस्टल में बुलाने के बाद चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश करने के बाद जूनियर डॉक्टर ने रेप किया। होश आने पर छात्रा ने पुलिस से शिकायत की धमकी दी तो वह उसको शादी का झांसा देने लगा। दस दिन में ही जूनियर डॉक्टर की नीयत बदल गई।उसने बात करना तो बंद किया ही, उसको धमकी भी दी। परेशान मेडिकल छात्रा एसपी क्राइम एके पांडेय के पास पहुंची। एसपी ने मामला कोतवाली पुलिस के पास भेजा। पुलिस ने शिकायत पर रेप की एफआईआर दर्ज कर ली और छात्रा को मेडिकल के लिए भेजा।जूनियर डॉक्टर मूलरूप से गोरखपुर जिले का रहने वाला है। मेडिकल छात्रा गाजीपुर की है और पुणे के एक कॉलेज से एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष की पढ़ाई कर रही है। छात्रा के मुताबिक उसकी कृष्ण कुमार से पहचान शादी डॉटकॉम के जरिए हुई थी। बाद में दोनों के बीच मोबाइल फोन पर बात होने लगी।दोनों वाट्सएप और फेसबुक से भी जुड़ गए। उसे अपनी मां से मिलवाने का झांसा देकर जूनियर डॉक्टर ने 24 जनवरी को इलाहाबाद बुलवाया। वह रात में उसे रेलवे स्टेशन से लेकर सीधे हॉस्टल चला गया और कहा कि मां आने वाली है।हॉस्टल के कमरे में उसे बातों में उलझाने के बाद उसने चाय में नशीला पदार्थ मिला रेप किया। जब उसे होश आया तो कृष्ण कुमार झांसा देने लगा कि वह उसी से शादी करेगा। कुछ दिन तो जूनियर डॉक्टर फोन पर उसको टरकाता रहा लेकिन बाद में कहने लगा कि वह शादी के लायक नहीं।उसने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। छात्रा बुधवार को कोतवाली थाने पहुंची। एसएसआई सुनील दत्त राय ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
0 comments
Write Down Your Responses