फिल्मकार प्रकाश मेहरा के बेटे की मौत
फिल्मकार प्रकाश मेहरा के बेटे अमित मेहरा की शनिवार सुबह मौत हो गई। पारिवारिक सूत्र ने बताया कि मेहरा के तीन बेटों में से एक अमित को हार्ट अटैक हुआ था।हार्ट अटैक के वक्त अमित मेहरा अपने घर पर ही थे। परिजन उनको अचेत अवस्था में पाकर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां पर डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है।अमित, साल 2013 में अपने पिता की फिल्म 'जंजीर" की रीमेक को लेकर चर्चा में आए थे। परिवार में उनके भाई पुनित और सुमित है। अमित ने अपनी उम्र के तीन दशक ही पूरे किेए थे।
एक्टर विंदु दारा सिंह ने ट्वीट कर अमित मेहरा के देहांत पर श्रद्धांजली दी है। 'प्रकाश मेहरा के बेटे अमित मेहरा का देहांत हो गया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। बहुत कम उम्र में वो हमें छोड़कर चले गए।"
0 comments
Write Down Your Responses