मिना-हज यात्रा पर आए एक प्रमुख भारतीय इस्लामिक विद्वान मिना में मची भगदड़ के बाद से लापता हैं। सउदी अरब में हज के दौरान पिछले 25 वर्षो के इतिहास में यह सबसे बड़ा हादसा था, जिसमें अब तक 45 भारतीयों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 60 साल के मुफ्ती मोहम्मद फारूख भगदड़ के बाद से लापता हैं। इस भगदड़ में विभिन्न देशों के कम से कम 769 लोग मारे गये थे। इसमें बताया गया है कि वरिष्ठ धार्मिक विद्वान फारूख सफल लेखक हैं। उन्होंने उर्दू और हिन्दी में 50 से अधिक किताबें लिखी हैं। ब्रिटेन में बर्मिंघम के एक मस्जिद के इमाम मुफ्ती जावेद इकबाल ने बताया, उन्हें लापता हुए कई दिन हो गये हैं। इससे भारत में उनके परिजन और छात्र बेहद परेशान हैं। दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका सहित विश्व भर में उनके शुभ चिंतक उनकी कुशलता को लेकर चिंतित हैं। फारूख मेरठ में जामिया महमूदिया के संस्थापक और प्रिंसिपल हैं और वह 25 साल से अधिक समय से इसका संचालन कर रहे हैं। इसमें 700 से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।
मक्का हादसा- मिना में मची भगदड़ के बाद लापता हुए भारतीय विद्वान मुफ्ती फारुख
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses