महिलाओं की अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने वाला सुनाई ऐसी सजा कि रोने लगा

नई दिल्ली- सैन डिएगो के एक शख्स को अश्लील वैबसाइट चलाने, 21 चोरी और 6 जबरन वसूली के आरोप में सैन डिएगो सुप्रियर कोर्ट ने आज 18 साल की सजा सुनाई है। सजा सुनने के बाद आरोपी कोर्ट में ही फूट-फूट कर रोने लगा।

28 वर्षीय केविन बोलार्ट दो अश्लील वैबसाइट्स चलाने और उपरोक्त आरोपों में 21 फरवरी को दोषी पाया गया था। जिसके बाद आज कोर्ट ने उसे 18 साल की सजा सुनाई। आरोपी का कहना था कि महिलाओं का उत्पीड़न कर उसे खुशी मिलती है।केविन लोगों की इजाजत के बिना और उनकी नीजि जानकारी के साथ उनकी न्यूड तस्वीरें अपनी वैबसाइट

पर अपलोड करता था। दिसंबर 2012 से सितंबर 2013 तक उसकी वैबसाइट में 10 हजरा से अधिक तस्वीरें पोस्ट हुई थी जिसमें से अधिकतर तस्वीरें महिलाओं की थी। आपको बता दें कि केविन वैबसाइट से अश्लील तस्वीरें हटाने के लिए लोगों से 300 से 500 डॉलर तक वसूल करता था।

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE