बीवियों से चाहिए पतियों को ये चीजें

अक्सर महिलाएं इसी बात को लेकर कश-म-कश में रहती है कि आखिर उनके पति को उनसे चाहिए क्या? कई बार पति अपनी बीवी से जो चाहता है उसे बयां नहीं कर पाता और मन ही मन में कुढ़ता रहता है यह वजह दोनों के रिश्तों में दूरी लेकर आती है। अगर आप भी इसी उलझन में फंसी है तो आज हम आपको बताएंगे कि पतियों को अपनी पत्नियों से क्‍या चाहिए होता है

* आइडिया लेना- पतियों को अच्‍छा लगता है कि उनकी पत्नी उनके आइडिया को शेयर करें, इससे उन्‍हें अपनी वाइफ को लेकर कॉन्‍फीडेंस आता है।

* पीठ थपथापना- पति कभी यह बात बोलता नहीं है लेकिन उसे हमेशा ऐसा लगता है कि वह जब भी कोई अच्‍छा कार्य करें, तो बीवी उसकी पीठ थपथपाएं और उसे शुभकामनाएं या बधाई दें कि उसने अच्‍छा कार्य किया है।

* फ्लर्ट करना- पतियों को अच्‍छा लगता है कि उनकी वाइफ उनके साथ फ्लर्ट करें। इससे उन्‍हे आकर्षण बना रहता है। सिर्फ महिला ही पुरूषों को आकर्षित कर सकती है और फ्लर्ट इसका सबसे अच्‍छा तरीका है।

* उन्‍हे अपना हीरो मानें-मर्द कैसा भी हों लेकिन वह अपनी पत्‍नी के लिए खुद को उसका हीरो मानता है। अपनी बीवी से भी वह यहीं अपेक्षा करता है।


* मदद लें- पुरूषों को अच्‍छा लगता है कि उनकी पत्नियां घरेलू कामों में उनकी मदद मागें। इससे उन्‍हे खुशी मिलती है।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE