अलकायदा- से जुड़ा मदरसा शिक्षक ....
बेंगलुरू- के एक मदरसा शिक्षक को पकड़ लिया गया है। दरअसल इस शिक्षक को अलकायदा से संबंध रखने को लेकर पुलिस की कार्रवाई झेलना पड़ी है। दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने मौलाना अंजार शाह को बेंगलुरू से पकड़ा। न्यायालय में पेश किए जाने के बाद उसे 20 जनवरी तक के लिए पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है। अंजार शाह अलकायदा के भारतीय उपमहाद्वीप माॅड्यूल से जुड़े हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा इस माॅड्यूल को पकड़ा गया। आतंकियों से अंजार शाह मिल गया था। मदरसे के इस शिक्षक के आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने के बाद देशभर में चलने वाले मदरसों की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार पहले ही मदरसों को प्राथमिक और औपचारिक शिक्षा पद्धति के पाठ्यक्रम से हटा चुकी है। इस तरह के पाठ्यक्रम के लिए मदरसों को मान्य नहीं किया गया है। बेंगलुरू से इस तरह की घटना की बात सामने आने के बाद यहां पर भी मदरसों की भूमिका पर संदेह जताया जा रहा है। वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करे
0 comments
Write Down Your Responses