आईएस आतंकी- ने अपनी मां का ही ....

इस्लामिक स्टेट - के एक आतंकवादी ने सीरिया के रक्का शहर में अपनी ही मां का सिर कलम केवल इसलिए कर दिया कि मां ने उससे आतंकवादी संगठन को छोड़ने के लिए कह दिया था।चालीस वर्षीया मां ने बेटे को चेतावनी दी थी कि अमेरिका के नेतृत्व बाला गठबंधन इस्लामिक स्टेट का सफाया कर देगा। उसने बेटे को सलाह दी थी कि वह उसके साथ रहना छोड़ दे।आतंकवादी की मां की राय की जानकारी जब इस्लामिक स्टेट संगठन को दी गयी तब उसने उसे पकड़कर अपने यहां बंद कर दिया। सीरिया आब्जर्वेटरी के अनुसार 20 वर्षीय आतंकवादी युवक ने बुधवार को पोस्ट आफिस के भवन के पास अपनी मां का सिर कलम कर दिया।सीरियन आब्जर्वेटरी ने 29 दिसंबर को खबर दी थी कि इस्लामिक स्टेट ने 18 महीने में 2000 से अधिक सीरियाई नागरिकों को मौत के घाट उतारा है।वीडियो देखने के लिए ऊपर या नीचे लिंक पर क्लिक करे

, , ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE