विवाहिता के साथ बलात्कार

मध्यप्रदेश- जिले के भोजपुर थानान्तर्गत सेवनी गांव में कल दो युवकों ने एक विवाहिता के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।पुलिस थाने के उप निरीक्षक राजनसिंह गुर्जर ने आज बताया कि सेवनी गांव में कल दो युवकों ने एक विवाहिता के घर में घुसकर कथित तौर पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर सेवनी गांव निवासी पूरीलाल तंवर और मोहनलाल तंवर के खिलाफ भादंवि की धारा 376 और 450 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE