राधिका आप्टे-इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का हिस्सा बनीं
बदलापुर में राधिका के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है और उनकी उपलब्धियों में अब एक और अध्याय जुड़ गया है।राधिका आप्टे जल्द ही एमटीवी के इंटरनेशनल अनाम प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए सात अंतर्राष्ट्रीय निर्देशकों ने मिलकर कई अलग-अलग कलाकारों के साथ सात शॉर्ट फिल्मों का निर्माण किया है। इन सात प्रतिभाशाली निर्देशकों की खेप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं अनुराग कश्यप। अनुराग कश्यप निर्मित शॉर्ट फिल्म में राधिका आप्टे और सत्यदीप मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं। खबर है कि इन सात निर्देशकों द्वारा निर्मित सातों शॉर्ट फिल्म्स वर्जित प्रेम कहानियों पर आधारित हैं। अनुराग कश्यप की इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं राधिका इस बात से काफी खुश हैं कि एक बार फिर उन्हें अनुराग के साथ काम करने का मौका मिला। राधिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो हमेशा से अंतर्राष्ट्रीय फिल्में करना चाहती थी सो जब मुझे इस फिल्म का ऑफर मिलते ही उन्होंने ज़रा भी देर नहीं लगाई। राधिका आप्टे पहले भी अनुराग के साथ काम कर चुकी हैं और कश्यप भी उनके काम के प्रशंसक हैं।
0 comments
Write Down Your Responses