मडोना- किस तरह स्टेज से गिर पड़ी

कुछ दिनों से पॉप सिंगर मडोना के गिरने की खबर सूर्खियों में है। लंदन में ब्रिट एवार्डस के दौरान अपनी परर्फोमेंस देते हुए मडोना स्टेज पर से गिर गईं थी। मडोना परफॉर्म कर रही थीं तभी अचानक उनके ड्रेस की वजह से वह स्टेज पर से बुरी तरह सीढ़ियों पर गिर पड़ीं। नीचे दिए आप देखेंगे कि किस तरह मडोना पूरे जोश के साथ फंक्शन में आईं, लेकिन गिरने की वजह से वह काफी अस्त व्यस्त हो गईं।इस घटना पर मडोना ने ट्विटर पर लिखा है कि अरमानी ने मुझे बांध लिया था..मेरा यह खूबसूरत लिबास बहुत चुस्त था.. लेकिन मुझे कुछ भी रोक नहीं सकता और आप सभी के प्यार ने ही मुझे संभाला.. आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.. आपको बता दें, मडोना काफी जोर से फिसली थीं। लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि उन्होंने जल्दी ही खुद को संभाल लिया। गिरने के बावजूद उन्होंने कार्यक्रम जारी रखा और पूरे जोश के साथ परर्फोमेंस दिया। लेकिन डांस करते वक्त उन्हें थोड़ा लड़खड़ाते हुए भी देखा गया था।

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE