रॉय-वीकेंड के दौरान कमाए...

मुंबई-  रॉकस्टार रणबीर कपूर और माचोमैन अर्जुन रामपाल की जोड़ी वाली फिल्म रॉय ने अपने पहले वीकेंड के दौरान करीब 29 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। विक्रमजीत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म रॉय 13 फरवरी को रिलीज़ हुई है। इस फिल्म से विक्रमजीत सिंह ने बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरूआत की है। रॉय में रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और जैकलीन फर्नाडीस ने काम किया है। रॉय में जैकलीन की दोहरी भूमिका है।

रॉय का बॉक्स अफिस पर पहला वीकेंड अच्छा रहा। फिल्म ने पहले दिन फिल्म ने 10.40 करोड़ रूपये का व्यवसाय किया। वर्ष 2015 में पहले दिन के लिए  यह सर्वाधिक कलेक्शन है। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन बढ़े और फिल्म ने 11.16 करोड कमाई की। तीसरे दिन भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच से कलेक्शन प्रभावित हुआ और फिल्म ने 7.12 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म रॉय अपने पहले वीकेंड के दौरान करीब 29 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी है।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE