काजोल-शार्ट ड्रैस में दिखा गॉर्जियस लुक

मुंबई - बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने सोमवार को यहां एक पुरस्कार समारोह में ‘हगीज प्राइसलेस मूमेंट्स मोबाइल’ प्रतियोगिता की सात विजेताओं को पुरस्कृत किया।
डाइपर ब्रांड हगीज ने एक प्रतियोगिता शुरू की थी, जिसने मांओं को फ्री टॉकटाइम के माध्यम उनके मातृत्व संबंधी बेशकीमती पलों को अपने रिश्तेदारों से साझा करने का मौका दिया।
प्रतियोगिता के तहत 16 लाख प्रविष्टियां मिली थीं, जिनमें देशभर से सात सौभाग्यशाली माताओं को चुना गया और उन्हें काजोल से मिलवाया गया।

काजोल ने एक बयान में कहा, ‘‘कई तरह के काम निपटाने वाली मांओं को यह जानने व सुनने के लिए समय निकालना जरूरी है कि आपके बच्चे को क्या कहना है। इसलिए मुझे हगीज से जुडऩे पर नाज है, जो समझता है कि हर मां के लिए आनंद के छोटे-छोटे पल क्या मायने रखते हैं।’’
काजोल ने कहा, ‘‘यह बढिय़ा बात है कि हगीज ने इन मांओं को अपने प्रियजनों के साथ अपने दिली पलों को बांटने का अनूठा मौका दिया।’’


,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE