DIG- बोले मैंने नहीं दिया पाक बोट को उड़ाने का आदेश

नई दिल्ली- पिछले साल 31 दिसंबर को पोरबंदर के पास मिली पाक की संदिग्ध बोट के ब्लास्ट मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है।  खबर के अनुसार, डी.आई.जी. कोस्ट गार्ड बी.के. लोशाली ने बताया है कि उनके आदेश पर ही नाव में ब्लास्ट किया गया यानी उस संदिग्ध बोट को पर सवार तथाकथित 'पाकिस्तानी आतंकियों' ने नहीं बल्कि भारत ने उड़ाया था।लेकिन वहीं डी.आई.जी. ने इस खबर को पूरी तरह बेबुनियाद बताया।  उन्होंने अखबार की रिपोर्ट को झूठा बताया और कहा कि उन्होंने बोट उड़ाने के कोई आदेश नहीं दिए थे।
लोशाली की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि अखबार की रिपोर्ट तथ्यों पर आधारित नहीं है। उन्होंने कहा, 'कार्यक्रम के दौरान मैंने कहा था कि राष्ट्रविरोधी तत्वों को बिरयानी खिलाने की जरूरत नहीं, उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।' चिट्ठी के मुताबिक उस ऑपरेशन को लोशाली नहीं बल्कि कोस्ट गार्ड कमांडर  संभाल रहे थे।

जिसके मुताबिक डी.आई.जी. लोशाली ने एक कार्यक्रम में दावा किया कि उनके आदेश पर ही कोस्ट गार्ड ने नाव को उड़ा दिया था। अखबार के मुताबिक कोस्ट गार्ड, गांधीनगर के चीफ ऑफ स्टाफ  लोशाली ने कोस्ट गार्ड की इंस्पैक्टर बोट आई.सी.जी.ए.एस. सी-421 के लॉन्च के मौके पर कई सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में यह दावा किया।


,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE