स्विफ्ट -करवाया पैरों का 40 मिलियन डॉलर का बीमा
सिंगर टेलर स्विफ्ट ने अपने पैरों का बीमा करवाया है। बीमे की रकम 40 मिलियन डॉलर बताई जा रही है।
बताया '25 साल की इस कलाकार की टीम इस बात को लेकर सोच में है कि यदि रूटीन लाइफ के दौरान उनको कुछ होता है तो उनके पैर कितनी कीमत रखते हैं।'
कहा 'यह ऊटपटांग जरूर लग सकता है मगर यदि उनके पैरों को कुछ हो जाता है तो स्विफ्ट कभी स्टेज परफॉरमेंस नहीं कर पाएंगी जो कि उनकी पहचान है। उनका 200 मिलियन डॉलर का करियर मुसीबत में पड़ जाएगा।'
सिंगर ने हाल ही में हुए ब्रिट अवॉर्ड में अपनी शॉर्ट ड्रेस में पैर दिखाए थे जो कि शर्मसार करने वाले थे। शायद उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उनके पैरों की कीमत क्या है।
स्विफ्ट की सोच थी कि उनके पैर एक मिलियन डॉलर की कीमत रखते हैं। मगर जब उन्होने सुना कि 40 मिलियन डॉलर तो वे खुद चकित थीं। इस पर उन्हें भी घबराहट हुई। उनकी टीम का कहना है कि मई में शुरू हो रहे वर्ल्ड टूर से पहले पेपरवर्क पूरा कर लिया जाए।
0 comments
Write Down Your Responses