गागा-शादी को पारिवारिक बनाने में जुटीं हैं
न्यूयॉर्क-विख्यात गायिका लेडी गागा चाहती
हैं कि उनकी शादी में सिर्फ उनका परिवार और बेहद करीबी लोग शामिल हों। गागा 28अपनी शादी में मेहमानों को अपने माता-पिता के इतालवी रेस्तरां जोआन टै्रटोरिया के पकवान खिलाना चाहती थीं। गागा ने 14 फरवरी को अभिनेता टेलर किन्नी से सगाई कर ली।
‘यूएस वीकली’ पत्रिका ने सूत्र के हवाले से कहा, ‘‘वह फिलहाल नए-नए आइडिया सोच रही हैं। उन्होंने अपनी बहन नताली से मेड ऑफ ऑनर बनने के लिए कहा है। गागा के पिता अपनी लाडली की शादी का और इंतजार नहीं कर सकते।’’ कहा, ‘‘वे इसे एक पारिवारिक जश्न बनाना चाहते हैं।’’
गागा ने अपनी शादी के लिए मेहमानों की सूची बनाना व अपने दोस्तों और विख्यात गायक-गीतकार एल्टन जॉन और साथ ही अमेरिकी गायक टॉनी बेनेट को आमंत्रित करने की योजना भी बनानी शुरू कर दी है।
0 comments
Write Down Your Responses