दिल्ली - युवकों पर चलाईं सरेआम गोलियां

नई दिल्ली- दिल्ली के कुतुबमीनार से चंद कदमों की दूरी पर सोमवार को हुई 7-8 राउंड फाइरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। मृतक युवक की पहचान सोनू सेजवाल 29 के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में पूछताछ के लिए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चश्मदीद के मुताबिक हमलावर स्कोडा गाड़ी में आए थे। गाड़ी से एक नकाबपोश उतरा और उसने सोनू और संदीप पर फाइरिंग कर दी। इसके बाद वे फरार हो गए। सोनू को एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल संदीप का इलाज मेक्स साकेत में इलाज चल रहा है।फाइरिंग के बाद मौके पर लोकल महरौली पुलिस के अलावा क्राइम टीम, स्पेशल टास्क फ़ोर्स और स्पेशल स्टाफ की टीम के अलावा जिले के डीसीपी प्रेमनाथ भी पहुंच गये। मौके से एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। 0

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE