ISIS ने हैक की हरियाणा सरकार की SITE

नई दिल्ली- खौफनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट  ने हरियाणा सरकार की वेबसाइट हैक कर ली है। ऐसा पहली बार हुआ है कि अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य पश्चिमी देशों को निशाना बनाने वाले ISIS ने भारत के खिलाफ कोई गतिविधि की है। ISIS ने हरियाणा शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद  की वेबसाइट हैक कर ली।वेबसाइट State Centre for Education Research and Training  हैकिंग की घटना के बाद गुड़गांव में सरकार की ओर से एक एफआईआर दर्ज करा दी गई है।  रविवार सुबह आतंकी संगठन ने वेबसाइट को हैक किया था लेकिन देर दोपहर तक हरियाणा सरकार के अधिकारी इससे अनजान थे।वेबसाइट की होमपेज पर लिखा संदेश-हम लोग सभी जगह हैं

आईएस के हैकरों ने हरियाणा सरकार की वेबसाइट को हैक कर होमपेज पर संगठन का झंडा अपलोड कर दिया था। आईएस ने वेबसाइट के होम पेज पर संदेश लिखा था, ''हम लोग सभी जगह हैं।'' हैकिंग के बाद सरकार वेबसाइट का मेंटेनेंश करा रही है। बता दें कि गुड़गांव में ही कई आईटी कंपनियों के मुख्यालय हैं और आईएसआईएस की यहां तक पहुंच सॉफ्टवेयर कंपनियों के लिए चिंता का विषय बन गई है। गुड़गांव के पुलिस आयुक्त  ने कहा, ''एससीईआरटी की वेबसाइट हैक करने की सूचना मिली है। अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन के साइबर अटैक होने की आशंका को देखते हुए साइबर सेल के विशेषज्ञों को जांच में लगा दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।''

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE