महिलाएं-लड़कों की दाढ़ी क्यों नहीं पंसद करती

आजकल की लड़कियों को गुड लुकिंग और लंबी हाइट वाले लड़के बेहद पंसद होते हैं । लड़कियां हमेशा एेसे लड़कों के साथ रहना पंसद करती है जो एक्टिव होने के साथ -साथ उसकी केयर भी करें । हर काम को अच्छे ढंग से करने वाला और उसकी भावनाओं की कदर करने वाला लड़का पंसद करती है । लेकिन लड़कियों को दाढ़ी रखने वाले लड़के बिल्कुल पंसद नहीं होते एक तो दाढ़ी रखने वाले लड़के अपनी उम्र से ज्यादा दिखाई देते है और सेक्स के दौरान भी लड़कियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
1 लड़कियां लड़कों की दाढ़ी को इसलिए पंसद नहीं करती क्योंकि दाढ़ी लड़कियों की त्वचा पर गुदगुदी पैदा कर देती है और लड़कियों को अपने पार्टनर को किस करने में भी काफी परेशानी होती है ।
2 लड़कियों को दाढ़ी रखने वाले लड़के काफी उम्रदराज लगते है , इसलिए वो सिर्फ जवान दिखने वाले लड़कों को पंसद करती है ।
3 कई महिलाओं को लड़कों की हल्की सी दाढ़ी बेहद पंसद होती है क्योंकि कई लड़कियों को अपने पार्टनर की दाढ़ी में हाथ फेरना बेहद पंसद होता है ।
4 दाढ़ी रखने वाले लड़कों को महिलाएं आलसी समझती है और उनके बारे में वो सोचती है कि एेसे मर्द अपनी केयर अच्छे ढंग से नहीं कर सकते ।
5 सैक्स के दौरान भी दाढ़ी महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बन जाती है ओर उनकी त्वचा पर रैशिस हो जाते है ।
6 लड़कियां दाढ़ी रखने वाले लड़कों को गुस्सैल समझती है ।

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE