हरियाणा-ससुर ने दामाद को दिया ऐसा तोहफा
हरियाणा- अक्सर आपने शादी में दहेज के लिए घर का सामान, गाड़ी देते हुए देखा होगा। लेकिन हरियाणा के छछरौली गांव में हुई शादी में इस प्रथा को ही बदल कर रख दिया। जाटोवाल के जमीदार हसनदीन ने अपनी बेटी की शादी में अपने दामाद को शगुन में कार के बजाए अबलक नस्ल की घोड़ी दी है।
हसनदीन ने अपनी बेटी की शादी हसनपुर गांव के जमीदार रियासत अली के पुत्र मशरूफ के साथ किया। भरे पंडाल में शगुन के तौर पर घोड़ी की लगाम मशरूफ के हाथ में सौंपी गई। जिसकी कीमत चार लाख रुपए से अधिक है। हसनदीन ने कहा कि लगातार बढ़ रहे डीजल, पेट्रोल के रेट से आज हर वर्ग परेशान है।
इसी तरह के कदम उठाने से ही खर्च से बचा जा सकता है। जिससे न ही प्रदुषण होगा और न ही कोई पैसा खर्च होगा। उन्होंने कहा कि पुराने समय में शादी के शगुन पर पशु आदि ही देते थे। लेकिन उसके बाद नए जमाने के साथ शादी का पूरा वक्तव्य ही बदल गया। हसनदीप के इस कदम से गाव के लोगों ने हसनदीप को काफी सराहा है।
0 comments
Write Down Your Responses