ये औरत ढूंढ रही है अपने बच्चे का पिता
नई दिल्ली-ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली बायनका फेजी अपने बच्चे के लिए पिता की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, 25 साल की बायनका को एक अंजान शख्स के साथ वन-नाइट स्टैंड के बाद प्रेगनेंट हो गई, जबकि साल 2011 में डॉक्टरों ने उसे बताया था कि वो पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम से पीड़ित हैं और कभी मां नहीं बन सकती।
मां बनने की खबर सुनकर उसकी खुशी का ठिकाना न रहा, परंतु उसकी खुशी उस समय गम में बदल गई, जब उसे अहसास हुआ कि उसे तो पता ही नहीं है कि इस बच्चे का पिता कौन है। बच्चे को जन्म देने के बाद बायनका को महसूस हुआ कि उसे बच्चे के पिता के नाम की भी जरूरत है।
काफी सोचने के बाद उसे याद आया कि पर्थ में मॉर्ले नाम की जगह पर उसने जेरेमी नाम के शख्स से संबंध बनाए थे। बायनका ने जेरेमी की खूब तलाश की, जब वो नहीं मिला तो उसने फिर गमट्री नाम की साइट पर अपने बच्चे के पिता को ढूंढने के लिए एक एड डाला। हालांकि उसे अभी तक जेरेमी तो नहीं मिला, परंतु उसकी एड ने उसे फेमस जरूर कर दिया।
0 comments
Write Down Your Responses