किम कारदर्शियां- फिर हुई न्यूड

लंदन- रियलिटी टी.वी. स्टार और मॉडल किम कार्दशियन की न्यूड तस्वीरों ने एक बार फिर मीडिया में तहलका मचा दिया है। हाल ही में 'कीपिंग अप विद द कारदर्शियां' के सीजन10 की वीडियो के कुछ क्लिप जारी किए गए है जिसमें किम न्यूड नजर आ रही है।
इन पोज़ेस में किम ने अपने हाथों से बदन को छिपाया हुआ है तथा हसीन पोज़ को कैमरे में कैद करवाया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी किम ने मैगजीन 'पेपर' के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था जिससे किम के काफी चर्चे हुए थे।

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE