लंदन:-विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम में 14 मार्च को न्यू फैशन एग्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा। एग्जीबिशन की ओपनिंग से पहले एलेक्जेंडर मैकक्वीन गाला डिनर का आयोजन किया गया।
डिनर में सुपर मॉडल्स, सिंगर, एक्टर्स, एक्ट्रैसेस, ड्रैस डिजाइनर्स सहित बड़ी संख्या में सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया। रेड कार्पेट पर सुपर मॉडल केट मॉस, मॉडल एनाबेले निलसन, सारा बर्टन, नाओमी कैंपबेल, सलमा हायक, डेविड बेकहम, विक्टोरिया बेकहम, पॉपी, नेओमी हैरिस सहित अन्य सेलेब्स नजर आए।
सबकी निगाहें केट मॉस पर टिक गई क्योंकि केट मॉस इस इंवेट में ट्रांसपेरेंट ड्रैस में नजर आई। इनकी ड्रैस देख तो वहां मौजूद लोग पानी पानी हो गए।
शनिवार
को इस एग्जीबिशन की ग्रैंड ओपनिंग होगी। अभी तक इस एग्जीबिशन के लिए 70 हजार टिकट बिक चुके हैं। ये एग्जीबिशन फेमस डिजाइनर ली मैकक्वीन की याद में आयोजित की जा रही है, जिनकी मृत्यु फरवरी 2010 में हो गई थी। उनके डिजाइन किए ड्रेसेस को यहां प्रेंजेंट किया जाएगा।
एक्ट्रैस ऐसी ट्रांसपेरेंट ड्रैस में पहुंची सब हो गए पानी-पानी
NEWS AND ENTERTAINMENT SITE
0 comments
Write Down Your Responses