केजरीवाल-अपनी बीमारी को लेकर की घोषणा
नई दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पुरानी खांसी और शुगर की बीमारी का इलाज कराकर आज बेंगलुरु के जिंदल नेचर केयर इंस्टीट्यूट से दिल्ली लौट रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि वह वापस लौटने और राजधानी की जनता के लिए फिर काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। नैचरॉपथी का इलाज करा रहे केजरीवाल ने कहा, 'मैं यहां 12 दिन से था, मेरी खांसी खत्म हो चुकी है और शुगर भी अंडर कंट्रोल है।'
सरकार और सीएम के प्लानिंग के बारे में सवाल करने पर केजरीवाल ने कहा कि वह इस बार दिल्ली के लिए और अधिक काम करने के बारे में सोचेंगे। उन्होंने मिड डे मील, राशन सिस्टम और शिक्षा पर अपनी योजनाओं का भी जिक्र किया। सीएम ने कहा, 'हमनें कुछ प्रपोजल बनाए हैं और हम उनके क्रियान्वयन के बारे में बात करेंगे।'
वहीं, जिंदल नेचरक्योर इंस्टिट्यूट के डॉक्टर थांबी ने बताया कि केजरीवाल की सूखी खांसी पूरी तरह से ठीक हो चुकी है और उनका शुगर भी अंडर कंट्रोल है। डॉक्टर नंदकुमार ने कहा कि केजरीवाल के शरीर से बहुत हद तक विषाक्त चीजें बाहर हो चुकी हैं और उनके शरीर के अंदरूनी हिस्सों में नई जान आ गई है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को अपनी जीवनशैली में सुधार, खानपान में बदलाव, योगासन, प्राणायाम और क्रिया करने की सलाह दी गई है। नंदकुमार ने कहा कि केजरीवाल को प्राकृतिक तरीके से जीवन जीने की सलाह दी गई है जिससे वे सामान्य स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकें।
0 comments
Write Down Your Responses