पाकिस्तानी हैकर्स- का शिकार बनीं छत्तीसगढ़ की 24 सरकारी वेबसाइट्स
पाकिस्तानी साइबर हैकर्स लगातार भारतीय वेबसाइट्स को अपना निशाना बना रहे हैं। मंगलवार को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की 24 वेबसाइट्स को पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर लिया। इन सभी वेबसाइट्स के होमपेज पर पाकिस्तानी झंडा तथा एक संदेश दिखाई दे रहा था, जिसमें लिखा था 'रूमी खान ने अपनी सुरक्षा में सेंध लगा दी है।' cgprosecution.gov.in, sericulture.cgstate.gov.in, choice.gov.in, cgvyapam.choice.gov.in और cglabour.gov.in वो प्रमुख वेबसाइट्स हैं, जिन्हें पाकिस्तानी हैकर्स ने अपना निशाना बनाया है। इन सभी साइट्स के बॉटम में 'पाकिस्तानी जिंदाबाद' के साथ ही यह भी लिखा हुआ था कि 'हमने इन वेबसाइट्स को खास वजह से हैक किया है न कि मौज-मस्ती के लिए।'राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने हैकिंग का पता चलते ही सभी वेबसाइट्स के सर्वर को तुरंत बंद कर दिया। जांच में पता चला कि वेबसाइट को पाकिस्तान में रहने वाले एक हैकर फैसल अफजल ने हैक किया था। वो भारत के खिलाफ साइबर जंग शुरू करना चाहता है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी हैकर्स छत्तीसगढ़ की एनआईटी वेबसाइट को दो बार हैक कर चुके हैं।विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकांश भारतीय वेबसाइट्स में सुरक्षा के समुचित उपाय नहीं किए जाते हैं, जिस कारण ये हैकर्स का आसान निशाना बन जाती हैं। उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को ही पाकिस्तानी हैकर्स ने केरल राज्य सरकार की वेबसाइट को भी हैक कर लिया था।केरल की घटना के बाद भारतीय हैकर्स के समूह ने पाकिस्तान की 250 महत्वपूर्ण वेबसाइट्स को हैक कर लिया था, जिसमें वहां के टेलीकॉम अथॉरिटी की वेबसाइट भी शामिल थी।
फिलहाल छत्तीसगढ़ की हैक हुई वेबसाइट्स को रिस्टोर किया जा रहा है। यदि आप अभी इन वेबसाइट्स पर जाएंगे तो आपको This Site is under maintenance.We are sorry for the inconvenience. का संदेश दिखाई देगा।
0 comments
Write Down Your Responses