बेरहमी से मार दी गर्इ थी ये छात्रा मिला इंसाफ

न्यूजीलैंड- में पढ़ने गई पंजाबी छात्रा की  बेरहमी से हत्या मामले में अदालत ने फैसला सुनाते हुए मृतका छात्रा के पति को उम्रकैद की सजा सुनार्इ है।उल्लेखनीय है कि इस साल के मई माह में मृतक छात्रा परमिता के पति मनदीप सिंह ने ऑकलैंड के कॉलेज में चाकू मार कर उसका कत्ल कर दिया था। मनदीप को परमिता पर किसी और के साथ प्रेम संबंध होने का शक था, जिस कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया। मनदीप सिंह ने क्लास से बाहर आ रही परमिता पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसके प्रेम संबंधों के शक में एक अन्य नौजवान परमिन्दर सिंह संधू पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया था। इस मामले की सुनवाई करते न्यूजीलैंड की अदालत ने मनदीप सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई और 13 साल के बाद पैरोल देने की बात कही है। सज़ा पूरी करने के बाद मनदीप सिंह को भारत डिपोर्ट किया जाएगा। मनदीप और परमिता का विवाह 2013 में हुआ था। विवाह के बाद परमिता बढ़िया ज़िंदगी के सपने लेकर स्टूडैंट वीज़ा पर न्यूजीलैंड चली गई, जिसके बाद मनदीप भी वहां पहुंचा और उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया। परमिता पंजाब के मलोट जिले की रहने वाली थी जबकि मनदीप मोगा का रहने वाला है।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE