अक्षय और केजरीवाल- दोनों को है किसानो की चिंता

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने दिल्ली सचिवालय मे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात की दोनों ने कम से कम आधे घंटे तक एक दूसरे से बाते की। अक्षय ने किसानो की सहायता करने के लिये अरविंद केजरीवाल से बात की । अक्षय ने कहा कि वे महीने मे कम से कम 30 किसानो की अपने स्तर पर मदद करना चाहते है। अक्षय ने कहा कि आज किसान अपनी गरीबी को लेकर आत्महत्या कर रहे है हमे इन सब को रोकना चाहिए और किसानो की मदद करना चाहिए।  केजरीवाल ने कहा कि उन्हे भी किसानो की बहुत चिंता है। किसानो को उनकी जरूरत के हिसाब से मुनाफा नहीं मिल पाता है। दोनों ने सिर्फ किसानो को लेकर ही बात नहीं की पंजाब मे ड्रग को लेकर नई पीढ़ी पर जो बुरा प्रभाव पड़ रहा है उसके बारे मे भी बात की। अक्षय की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। अक्षय को फिल्म जगत मे काम करते हुए 25 साल हो चुके है। अक्षय और अच्छी फिल्मे बनाने की कोशिश करेंगे।

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE