सेना के जवान- ने की छात्रा से छेड़छाड़
भुवनेश्वर- की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में एक छात्रा के साथ सेना के जवानों द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा द्वारा शिकायत करने पर मुगलसराय जीआरपी के जवानों ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया। आरोपी को पकड़ लिया गया है।छात्रा की शिकायत पर जीआरपी द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही थी।
इसी ट्रेन के बी 9 कोच में एक छात्रा सवार थी जो कि सिंगरौली जा रही थी। इलाहाबाद से इसी बोगी में 58 नंबर के बर्थ पर एक व्यक्ति सवार हुआ। वह सेना का जवान था। छात्रा द्वारा इसकी शिकायत रेल के कंडक्टर से कर दी गई। मुगलसराय के कंट्रोल रूम को इस मामले में सूचना दी गई। रेल मुगलसराय स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 3 और शनिवार की रात सवा दो बजे पहुंची। ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही जीआरपी पुलिस के एसआई ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी विश्वरंजन सिंह को पकड़ लिया है। विश्वरंजन सिंह सेना का जवान है और वह लेह में तैनात है वह छुट्टी पर अपने घर बिहार जा रहा था।
0 comments
Write Down Your Responses