टीचर- की मांग में भरा सिंदूर, विरोध करने पर की पिटाई

उत्‍तर प्रदेश- में यूं तो आए दिन ही कोई ना कोई वारदात होती ही रहती है, लेकिन इस बार कुछ ऐसा मामला सामने आया है कि आप सुनकर दंग रह जाएंगे। दरअसल, यूपी के महराजगंज में एक मनचले युवक ने एक महिला टीचर की मांग में सरेराह सिंदूर भर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली टीचर सोमवार की सुबह घुघली के एक प्राइवेट स्कूल में रोज की तरह पढ़ाने जा रही थी। तभी रास्‍ते में आने वाली परसौना नहर पटरी पर एक मनचला अपने भाई के साथ महिला के टीचर के सामने आ खड़ा हुआ और उनका रास्‍ता रोक लिया। इससे भी कि टीचर कुछ कर पाती या कुछ समझ पाती इस मनचले युवक ने जबरदस्‍ती उनकी मांग में सिंदूर भर दिया। मनचले की इस हरकत से टीचर बुरी तरह बौखला गई और उन्‍होंने उसका विरोध किया। टीचर के विरोध करने पर मनचले ने अपने भाई के साथ मिलकर महिला की पिटाई कर दी। इसके बाद टीचर जोर-जोर से चीखने-चिल्‍लाने लगी। महिला की चीख-पुकार सुनकर वहां लोग भागकर आए, लेकिन इतने लोग घटनास्‍थल पर पहुंच पाते दोनों युवक वहां से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने पर शिक्षिका के पिता ने मनचले और उसके भाई के खिलाफ घुघली थाने में तहरीर दी है।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE