गणेश विसर्जन- के दौरान खुद ही बह गए लड़के

 भिवानी- में गणेश विसर्जन के लिए आए कुछ युवक भी पानी में बह गए। विसर्जन के दौरान कुछ लोगों का ध्यान विसर्जन पर इस कदर था की उन्हें नहर की गहराई का अंदाजा नहीं लगा। 
भीड़ में मूर्ति लिए सबसे आगे कुछ युवक पानी में बह गए और डूबने लगे। जिसके बाद वो हड़कंप मच गया। भीड़ के सामने ही युवक चीखते चिल्लाते रहे। तभी कुछ महिलाओं ने रस्सी ना होने पर साड़ी युवकों की तरफ फेंकी। ताकि डूबते युवक बाहर आ सकें। अफसोस की बात ये है कि महिलाओं की इस बहादुरी के बाद भी डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई।वीडियों देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे।

,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE