शौच- के लिए गई महिला के साथ बलात्कार
बागपत- जिले के एक गांव में एक युवक ने एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। बालौनी के थाना प्रभारी आेमवीर सिंह ने आज यहां पीड़िता की शिकायत के आधार पर बताया कि कल 32 वर्षीय पीड़िता शौच के लिए गांव के पास के जंगल में गई थी जहां गांव के ही रहने वाले 22 वर्षीय युवक विकास ने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और महिला को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। सिंह ने बताया कि पीड़ित और आरोपी के अलग अलग समुदाय के होने के कारण इस घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त हो गया जिसके चलते पुुलिस बल तैनात किया गया है।
0 comments
Write Down Your Responses