पूर्व कानून मंत्री- सोमनाथ ने दिल्ली पुलिस के सामने किया सरेंडर

 दिल्ली- के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती सरेंडर करने के लिए द्वारका पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं। उनके हाथों में संविधान की किताब है। आज सुप्रीम कोर्ट से उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद उनके वकील दीपक खोसला और उनकी लीगल टीम ने कहा था कि वह आज ही सरेंडर कर देंगे। हालांकि, उनका कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में सरेंडर के लिए कोई डेडलाइन नहीं दी गई है।सोमनाथ की ओर से आज वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे। उन्होंने दलील दी थी कि एक परिवार टूटने की कगार पर है। इसलिए अग्रिम जमानत दे दी जाए। लेकिन कोर्ट ने हर दलील खारिज करते हुए कहा था, 'अब यह कंडक्ट का मामला है। अपना आचरण देखिए। भागने से कुछ नहीं होगा. पहले आप सरडेंर कीजिए. फिर आपकी दलीलें सुनी जाएगीं।'इससे पहले सोमनाथ के वकील दीपक खोसला ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को चिट्ठी लिखा। इसके माध्यम से उन्होंने केजरीवाल से सोमनाथ का केस दिल्ली से बाहर किसी ऐसे राज्य में ट्रांसफर कराने की अपील की है, जहां बीजेपी का शासन नहीं हो. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा है कि केजरीवाल और मोदी के तरीके में बड़ा फर्क है। मोदी अपने लोगों के साथ अंतिम समय तक खड़े रहते हैं।

पुलिस ने सोमनाथ पर घरेलू हिंसा की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया. उन पर धारा 307- जानलेवा हमला, धारा 313- गर्भवती पर हमला, धारा 511- गर्भपात पर दबाव, धारा 506- जान से मारने की धमकी, धारा 324- हथियार से मारना, धारा 498 A- पत्नी पर जुल्म ढाना, धारा 406- रिश्ते में धोखाधड़ी, धारा 420- धोखाधड़ी, धारा 34- आपराधिक नीयत से पीटना आदि धाराएं लगाई गई हैं!

, ,

0 comments

Write Down Your Responses

NEWS AND ENTERTAINMENT SITE