गंगा- स्नान करते वक्त डूबने से तीन लोगों की मृत्यु
उत्तर प्रदेश- में बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में गंगा नदी में पूर्णिमा पर स्नान करते वक्त डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने यहां बताया कि पूर्णिमा के अवसर पर गंगा के कछला घाट पर स्नान तथा भंडारा करने के लिये कुछ लोग हाथरस से आये थे।
स्नान करते समय उनमें से सात लोग फिसलकर गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे। उन्होंने बताया कि आसपास स्नान कर रहे लोगों ने डूब रहे चार लोगों को गोताखोरों की मदद से बचा लिया लेकिन राहुल (22), रूबी (15) तथा सपना (18) को नहीं बचाया जा सका और उनकी डूबकर मौत हो गयी। यादव ने बताया कि तीनों के शव काफी मशक्कत के बाद नदी से निकाले जा सके, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।
0 comments
Write Down Your Responses