बिहार- विधानसभा चुनाव हर चौथी सीट पर पैसा-शराब
बिहार-विधानसभा चुनाव केंद्रीय चुनाव आयोग की भी अग्निपरीक्षा लेगा। सूबे के 62 ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में पवित्र चुनाव कराना आयोग के लिए बड़ी चुनौती है, जहां मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसा और शराब बहाए जाने की आशंका है। हर चौथे विधानसभा क्षेत्र में इस चुनौती से निपटने के लिए आयोग भी जबर्दस्त किलेबंदी कर रहा है।दो दिवसीय दौरे की समाप्ति पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि धनबल और शराब का जोर दिखाने वालों की सूची तैयार कर ली गई है, और उन पर नजर रखी जा रही है। निष्पक्ष मतदान कराने के सभी उपायों के अलावा चुनाव आयोग इस बार अपने अधिकारियों पर भी कड़ी नजर रखेगा। इसके लिए फ्लाइंग स्क्वायड के वाहनों में जीपीएस लगाए जा रहे हैं।
बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती भी आयोग खुद करेगा और इस सिलसिले में हर विधानसभा क्षेत्र में तैनात चुनाव पर्यवेक्षक से मशविरा लेगा। बूथ के आस-पास वाले उन संवेदनशील इलाकों में भी केंद्रीय बलों की तैनाती होगी, जहां वोटरों को धमकाए जाने की आशंका है।राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और रालोसपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के बयानों पर चुनाव आयोग की भृकुटि तन गई है। दोनों पर विवादास्पद बयान देने का आरोप है। आयोग इनके बयानों की जांच करवाएगा। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन साबित हुआ, तो कार्रवाई होगी।
0 comments
Write Down Your Responses