जहरीली शराब- से मरने वालों की संख्या हुई 14
बंगाल- में पूर्व मेदिनीपुर जिले के मयना इलाके में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गई है। पुलिस ने आनन-फानन अभियान शुरू कर करीब 200 लोगों को गिरफ्तार किया। वाकये को लेकर इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी भी होती रही।बताते चलें कि अड़ंग कियाराना गांव में रविवार को जहरीली शराब पीने के चलते आठ लोगों की मौत हो गई थी। 86 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती थे। पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने बताया कि वाकये के बाद अब तक 25 हजार लीटर अवैध शराब जब्त कर नष्ट कर दी गई। वहीं दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस घटना के लिए ग्रामीण स्थानीय शराब कारोबारी मानिक रुईदास को जिम्मेदार ठहरा रहे थे, जो फरार है। नाराज लोगों ने उसके मकान में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा, जिसमें दो लोग चोटिल हो गए। घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है।
0 comments
Write Down Your Responses